ADVERTISEMENTREMOVE AD

होली से 4 दिन पहले यात्रियों को झटका, 800 से ज्यादा ट्रेनें रद्द

भारतीय रेलवे के अनुसार, गुरुवार को चलने वाली 805 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

होली के त्योहार से पहले ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबर नहीं है. भारतीय रेलवे ने होली के चार दिन पहले 800 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. जिसके कारण त्योहार में एक शहर से दूसरे शहर जाने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) के अनुसार, गुरुवार को चलने वाली 805 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, कई ट्रेनों के रूट और समय में भी बदलाव किया गया है.

इंडियन रेलवे की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, 5 मार्च को चलने वाली 552 ट्रेनों को पूरी तरह से और 253 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट में गरीबरथ, हमसफर एक्सप्रेस, मेल एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति और कई पैसेंजर रेलगाड़ियां शामिल हैं. कैंसिल होने वाली ज्यादातर ट्रेनें दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, छपरा, पटना, मुजफ्फरपुर और कोलकाता शहरों को आपस में जोड़ती हैं.

भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, आज ट्रेनों को रद्द के अलावा कई रेलगाड़ियों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है. आज कैंसिल और डायवर्ट ट्रेनों की पूरी लिस्ट रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×