ADVERTISEMENT

ट्रेनों में सीनियर सिटिजन को IRCTC की छूटों के बारे में जान लीजिए

मेल, एक्सप्रेस, राजधानी, शताब्दी, दूरंतो और जन शताब्दी ट्रेनों पर इस छूट का फायदा उठाया जा सकता है.

Updated
भारत
2 min read
 ट्रेनों में सीनियर सिटिजन को IRCTC की छूटों के बारे में जान लीजिए
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

रेलवे में टिकट बुकिंग में बड़ी छूट मिलती है सीनियर सिटिजन को बड़ी छूट मिलती है, लेकिन क्या आप इन छूटों के बारे में जानते हैं.

सीनियर सिटिजन को IRCTC पर टिकट बुक करते समय बड़ी रियायत मिल रही है. सीनियर पैसेंजर टिकट के मूल्य पर 40 से 50 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं.

टिकट कीमतों पर ये छूट ट्रेनों की सभी क्लास में मिल रही है.

ADVERTISEMENT
आईआरसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक मेल, एक्सप्रेस, राजधानी, शताब्दी, दूरंतो और जन शताब्दी ट्रेनों पर सीनिर सिटिजन इस छूट का फायदा उठाया जा सकता है.

IRCTC Ticket छूट के बारे में जान लीजिए ये 5 अहम बातें-

  1. पुरुष सीनियर सिटिजन को टिकट के मूल्यों में 40 प्रतिशत तक की छूट मिलती है. वहीं महिलाएं 50 प्रतिशत तक छूट का फायदा उठा सकती हैं.
  2. छूट का फायदा उठाने के लिए सीनियर सिटिजन टिकट कराते समय अपनी उम्र भरें और सिनियर सिटिजन कंसेशन ऑप्शन के अंदर अवेल कंसेशन पर क्लिक करें.
  3. इस ऑप्शन को लेने वाले सीनियर सिटिजन अपनी यात्रा के दौरान एक वैध आईडी कार्ड रखना न भूलें.
  4. सीनियर सिटिजन छूट के योग्य पैसेंजर अगर इस सुविधा का लाभ नहीं उठाकर इन पैसों को देश के डेवलपमेंट में योगदान देना चाहते हैं, तो वो टिकट बुक करते समय सिनियर सिटिजन कंसेशन ऑप्शन में 'forgo full concession' ऑप्शन सलेक्ट करें.
  5. 50 प्रतिशत छूट लेने के लिए टिकट बुक करते समय सिनियर सिटिजन कंसेशन ऑप्शन में 'forgo 50 per cent' सलेक्ट करें.

इस छूट का फायदा न्यूनतम 60 वर्ष के पुरुष और न्यूनतम 58 वर्ष की महिला सीनियर सिटिजन उठा सकते हैं.

आईआरसीटीसी के जरिए टिकट बुक करने पर छूट केवल सीनियर सिटिजन को ही मिलती है, लेकिन पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) के जरिए टिकट कर बाकी छूट का फायदा उठाया जा सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×