इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की एक फर्जी वेबसाइट चल रही है. जिसके जरिए ई-टिकट नकली बुक हो रहे हैं. जिसके कारण यात्रियों को चूना लग रहा है. ऐसे में आईआरसीटीसी ने खुद अलर्ट जारी करते हुए यात्रियों से उक्त वेबसाइट से सावधान रहने की सलाह दी है. आईआरसीटीसी कई वेबसाइट का संचालन करता है. इनमें से एक वेबसाइट ऐसी है, जहां पर यात्री टूर पैकेज के लिए बुकिंग करते हैं. टूर पैकेज टिकट बुकिंग वाली वेबसाइट की ही एक फर्जी वेबसाइट चल रही है, जिस पर यात्रियों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है. अभी तक आईआरसीटीसी के पास धोखाधड़ी के दो मामले आए हैं, जिसके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कर दिया गया है.
अगर आपने भी टूर पैकेज को आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक कराया है, तो इस बात की पड़ताल जरुर कर लें कि कहीं आपका बुक कराया गया ई-टिकट नकली (Fraud Bookings) तो नहीं है.
IRCTC ने की फर्जी वेबसाइट की पहचान
आईआरसीटीसी ने जिस फर्जी वेबसाइट की पहचान की है, वह irctctour.com है. चौंकाने वाली बात यह है कि इस वेबसाइट पर टूर पैकेज का कन्फर्मेशन वाउचर ठीक वैसा ही है जैसा आईआरसीटीसी देता है. फर्जी वेबसाइट में मोबाइल नंबर 9999999999, लैंडलाइन नंबर +91 6371526046 और ईमेल आईडी- irctctours2020@gmail.com दिया गया है. आईआरसीटीसी ने लोगों से इस फर्जीवाड़े से सावधान रहने के लिए कहा है
IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट
आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com है. जहां पर लोग इंडियन रेलवे टूर, एयर टूर (Air Tour), लैंड पैकेजज (Land packages) और क्रूज पैकेज (Cruise Packages) बुक कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)