रेल मंत्रालय ने 12 मई से पैसेंजर ट्रेन सेवा शुरू करने का ऐलान किया है. इसके लिए टिकट बुकिंग सुविधा आज शाम 4 बजे से शुरू होनी थी. लेकिन बाद में IRCTC की तरफ से कहा गया कि डेटा फीड किया जा रहा है और वेबसाइट से बुकिंग को 6 बजे से शुरू करने का ऐलान हुआ. अब बुकिंग शुरू हो चुकी है.
इससे पहले लोग सोशल मीडिया पर IRCTC की वेबसाइट के न चलने की जानकारी शेयर कर रहे थे. मंत्रालय का कहना था कि 12 मई से चलने वाली 30 ट्रेनों का डेटा IRCTC की वेबसाइट पर डाला जा रहा है. रेल मंत्रालय ने कहा कि टिकट बुकिंग कुछ देर में शुरू हो जाएगी.
लोगों ने सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया
शाम 4 बजे IRCTC की वेबसाइट न खुलने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने इस पर मीम्स भी शेयर किए.
यात्री खुद लाए अपना खाना: रेल मंत्रालय
रेल मंत्रालय ने कहा है कि 12 मई से चलने वाली ट्रेनों के किराये में कैटरिंग चार्ज शामिल नहीं होगा. इन ट्रेनों का किराया राजधानी एक्सप्रेस के बराबर ही होगा. इन ट्रेनों में प्रीपेड मील बुकिंग और ई-कैटरिंग सुविधा का प्रावधान खत्म किया गया है.
रेल मंत्रालय ने कहा है कि IRCTC पेमेंट बेसिस पर सीमित खाद्य सामग्री और पैकेज्ड पीने के पानी की सुविधा देगा. मंत्रालय ने यात्रियों से अपना खाना और पीने का पानी साथ लाने को कहा है.
यात्रा के दौरान किन बातों का ख्याल रखना होगा?
- रेलवे स्टेशनों में सिर्फ वैध टिकट वाले यात्रियों को ही घुसने की अनुमति होगी.
- सभी यात्रियों को एंट्री, एग्जिट और ट्रेवल के दौरान मास्क पहनना होगा.
- मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी.
- सिर्फ बिना लक्षण वाले लोगों को ही यात्रा करने दी जाएगी.
- एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर लोगों को हैंड सैनिटाइजर दिया जाएगा.
- यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)