ADVERTISEMENTREMOVE AD

IS ने मेरे शांति प्रस्ताव को ठुकराया, अब सेना ही निपटे: श्रीश्री

श्रीश्री रविशंकर ने आईएस को भेजा था शांति प्रस्ताव.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

श्रीश्री रविशंकर ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से बातचीत शुरू करने की कोशिश की थी, लेकिन आईएस ने एक सिर कटे व्यक्ति की तस्वीर भेजकर इस प्रयास पर उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैंने हाल में इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के साथ बातचीत शुरू करने की कोशिश की थी. लेकिन उन लोगों ने मुझे एक व्यक्ति के सिर कटे शव की तस्वीर भेज दी. इस तरह से ISIS के साथ मेरे शांति वार्ता के प्रयास का अंत हो गया. मुझे लगता है कि ISIS कोई शांति वार्ता नहीं चाहता, इसलिए उससे सेना को निपटना चाहिए.
श्रीश्री रविशंकर, आध्यात्मिक गुरु

एनजीटी का फैसला राजनीति से प्रेरित

श्रीश्री रविशंकर ने दिल्ली के यमुना खादर में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एनजीटी के जुर्माने पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि ‘आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन’ पर जो पांच करोड़ रुपये जुर्माना लगाने का फैसला दिया था, वह राजनीति से प्रेरित था.

रविशंकर ने त्रिपुरा में कई बैठकें करके देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में शांति लाने की आवश्यकता पर जोर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×