ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत से संबंध UN वोटिंग से बहुत आगे की बात: इजरायली राजदूत

यरूशलम मुद्दे पर भारत ने इजरायल के खिलाफ UN में की थी वोटिंग

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछले दिनों यरूशलम मामले पर भारत ने इजरायल और अमेरिका के खिलाफ यूएन में वोटिंग की थी. कुछ लोगों का मानना था कि इससे भारत और इजरायल के मजबूत होते संबंधों पर नकारात्मक असर पड़ेगा.

लेकिन भारत में इजरायल के राजदूत डेनियल कारमॉन का कहना है कि दोनों देशों के संबंध एक वोट से कहीं ज्यादा मायने रखते हैं. हांलाकि कारमॉन ने कहा कि जेरूसलम पर वोटिंग इजरायल के लिए बहुत मायने रखती है. भारत और इजरायल के बीच यह मामला हमेशा ज्वाइंट एजेंडा रहेगा. यूएन वोटिंग पर एक सवाल का जवाब देते हुए कारमॉन ने कहा,

सवाल है कि क्या ये वोटिंग इजरायल-भारत के संबंधों को प्रभावित करेगी या कर सकती है. मुझे लगता है हमारे संबंध एक वोट से बहुत ज्यादा हैं. कभी भारत, तो कभी इजरायल एक दूसरे से मदद मांगने के लिए जाते हैं. चूंकि हम दो अलग देश हैं और दोनों ही संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य हैं इसलिए जरूरी नहीं कि हम हमेशा एक-दूसरे की मदद करें.
डेनियल कारमॉन, इजरायली राजदूत

रविवार को भारत आएंगे इजरायली PM

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू रविवार को भारत आएंगे. इस दौरे पर कई बड़ी डील पर करार होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. इनमें लाखों डॉलर्स वाली इजरायली एंटी टैंक मिसाइल डील भी शामिल है.

भारत ने यूएन में की थी इजरायल के खिलाफ वोटिंग

डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक प्रस्ताव लाया गया था. इसके समर्थन में भारत समेत 128 देशों ने मतदान किया. 9 देशों ने प्रस्ताव के विरोध में वोटिंग की, जबकि 35 देश इससे दूर रहे. भारत ने वोटिंग में फिलिस्तीन का साथ दिया था.

यरूशलम इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के सबसे अधिक विवादास्पद विषयों में एक है. दोनों देश उसे अपनी राजधानी होने का दावा करते रहे हैं. 6 दिसंबर को ट्रंप ने यरूशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने का फैसला किया था. यह संयुक्त राष्ट्र संघ में हुई सहमति से अलग था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×