मिशन चंद्रयान-2 का लैंडर 'विक्रम' चांद की सतह पर उतरने से पहले इसरो से संपर्क टूट गया. इसरो के मुताबिक, रात 1:37 बजे लैंडर की चांद पर ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. लेकिन करीब 2.1 किमी ऊपर संपर्क टूट गया. हालांकि मिशन के असफल होने पर अभी इसरो की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
7 सितंबर तड़के चंद्रयान-2 को चांद की सतह पर उतरना था. इस प्रक्रिया को देखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी खुद बेंगलुरु स्थित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के मुख्यालय में मौजूद थे. वह उपग्रह नियंत्रण केंद्र (एससीसी), इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी) से इस अद्भुत पल को देखने पहुंचे थे.
मिशन चंद्रयान-2 पर कौन क्या कह रहा है यहां Live update पढ़िए
संगीतकार एआर रहमान ने कहा- हम सब आपके साथ हैं
भारत के दिग्गज संगीतकार एआर रहमान ने भी ISRO को दिलासा दिया है और कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- यह असफलता नहीं, यह विजय का रास्ता है
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “हम क्यों गिरते हैं? ताकि हम फिर से उठ सकें! खठिनाइयों के बावजूद हमें अपनी यात्रा पर आगे बढ़ना चाहिए. चंद्रयान 2 के जरिए, आपने वैज्ञानिक उन्नति के हमारे सामूहिक लक्ष्य के लिए हम सभी को एकजुट किया है. हमें आप पर गर्व है. यह असफलता नहीं है. यह विजय और महिमा का रास्ता है.”
प्रियंका गांधी ने ISRO के वैज्ञानिकों से कहा-पूरा देश आपके साथ खड़ा है
प्रियंका गांधी ने कहा, “ISRO टीम में हर किसी पर गर्व है. असफलता यात्रा का एक हिस्सा है. उसके बिना कोई सफलता नहीं हासिल होती. पूरा देश आपके साथ खड़ा है और आप पर विश्वास करता है.”