(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
ISRO की अंतरिक्ष में ऊंची छलांग, ब्रिटेन के 36 सैटेलाइट एक साथ लॉन्च किए| Photo
ISRO के राकेट LVM 3 ने अब तक चंद्रयान-2 मिशन सहित लगातार पांच सफल मिशन संचालित किए हैं
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक बार फिर इतिहास रचा. भारत के सबसे भारी LVM 3 रॉकेट ने रविवार को श्रीहरिकोटा उपग्रह प्रक्षेपण स्थल से ब्रिटेन स्थित वनवेब के 36 सैटेलाइट्स को लॉन्च किया. 643 टन वजनी 43.5 मीटर लंबे LVM 3 रॉकेट ने 5,805 किलोग्राम या लगभग 5.8 टन वजन के 36 सैटेलाइट्स को लॉन्च किया है.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने मिशन को एलवीएम3-एम3/वनवेब इंडिया-2 नाम दिया है.एलवीएम 3 ने अब तक चंद्रयान-2 मिशन सहित लगातार पांच सफल मिशन संचालित किये हैं.
दरअसल वनवेब के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने अक्टूबर 2022 में कहा था कि इसरो की वाणिज्यिक शाखा, न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) ने 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के लॉन्च शुल्क के लिए दो चरणों में 72 उपग्रहों को लॉन्च करने के लिए वनवेब के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं.जिसके तहत 36 उपग्रहों का पहला सेट 23 अक्टूबर, 2022 को लॉन्च किया गया था और अब दूसरा सेट लॉन्च किया गया.