ADVERTISEMENTREMOVE AD

जयपुर: पर्यटक ने COVID-19 को दी मात, लेकिन हार्ट अटैक से हुई मौत

यह व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित था, लेकिन इलाज के बाद ठीक हो गया था.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इटली से भारत आए पर्यटकों के समूह के एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई. यह व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित था, लेकिन इलाज के बाद वह ठीक हो गया था. जयपुर में आज उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई. बता दें कि इटली से आए पर्यटकों के दल के 14 सदस्यों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया की 69 वर्षीय इटली के पर्यटक की जयपुर के एक निजी अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. उन्हें COVID -19 का संक्रमण था, लेकिन इलाज के बाद वे ठीक हो गए थे.

जयपुर में दंपति कोरोना संक्रमित, स्पेन की यात्रा की थी

राजस्थान के जयपुर में एक दंपति कोरोनावायरस से संक्रमति पाए गए हैं. दोनों ने स्पेन की यात्रा की थी. दोनों की उम्र 30 साल है. ये मंगलवार को दुबई के रास्ते स्पेन से दिल्ली लौटे और बुधवार तड़के टैक्सी से जयपुर पहुंचे. एक होटल में एक घंटे रुकने के बाद, वे सुबह चार बजे सवाई मान सिंह अस्पताल चले गए, जहां उन्हें आइसोलेशन में रखा गया.
अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि होटल के फर्श और कमरों को सील कर दिया गया है. दंपति के संपर्क में आए लोगों की पहचान की गई है. दो ड्राइवरों और चार होटल कर्मचारियों को घर में अलग-थलग रखा गया है. उनमें अभी तक कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं.

राजस्थान में ATM इस्तेमाल करने से पहले सैनिटाइजेशन सुविधा

राजस्थान सरकार ने निर्देश जारी किया है कि राज्य में स्थित प्रत्येक बैंक के एटीएम मशीन को सैनिटाइजेशन सुविधा उपलब्ध करें और 24 घंटे गार्ड की तैनाती सुनिश्चित करें, जो यह सुनिश्चित करे कि एटीएम का इस्तेमाल करने से पहले और बाद में प्रत्येक व्यक्ति के हाथों को साफ किया जाए.

अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे के सामने गार्ड द्वारा सैनिटाइजेशन के काम को पूरा किया जाना चाहिए और इसका वीडियो फूटेज सुरक्षित रखा जाना चाहिए. जिस जगह एटीएम हो उसे हरदिन एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन का इस्तेमाल करके जीवाणुरहित किया जाना चाहिए.

इसके अलावा, सभी क्लब, पब, डिस्को, नाइट क्लब, बार, हॉस्टल और सरकारी और निजी लाइब्रेरी आदि को राज्य में 31 मार्च तक बंद रखा गया है.

बता दें कि देशभर में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 195 हो गई है. इस वायरस से देश में अब तक चार लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, ईरान में कोरोनावायरस पॉजिटिव एक भारतीय की मौत हो गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×