ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल प्रदेश में हिमस्खलन, 1 जवान शहीद, 5 की तलाश जारी  

घटना किन्नौर से करीब 150 किलोमीटर दूर की है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर से एक दुखी करने वाली खबर आई है. हिमस्खलन से ITBP का एक जवान शहीद हो गया है. बाकी 5 जवानों की तलाश की जा रही है. घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है.

हादसा किन्नौर से करीब 150 किलोमीटर दूर हुआ. फिलहाल ठंड और अंधेरे के बढ़ने की वजह से तलाश रोक दी गई है, अब गुरुवार सुबह तलाश फिर शुरू की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में किन्नौर जिले के नमज्ञा गांव में एक ग्लेशियर टूट गया, जिसकी चपेट में आईटीबीपी के 6 जवान आ गए. इनमें से एक जवान ने जान गंवा दी. रेस्क्यू ऑपरेशन में इन मारे गए जवानों में से 5 शरीर अभी तक नहीं मिल पाए है.

बुधवार दोपहर के बाद ये रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया शाम तक शवों के न मिल पाने के बाद ये ऑपरेशन रोक दिया गया. गुरुवार सुबह ये रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू किया जाएगा.

कैसे हुई घटना?

बताया जा रहा है कि जवान एक पानी की पाइपलाइन ठीक करने गए थे. उसी दौरान जिस पहाड़ पर ये जवान काम कर रहे थे वहां ग्लेशियर टूट गया और उसकी चपेट में आकर जवान बर्फ मेें दब गए, जिसमें से एक जवान ने अपनी जान गंवा दी है. बाकी जवानों की तलाश जारी है.

किन्नौर जिला प्रशासन ने इस मामले की पुष्टि की है. किन्नौर के जिलाधिकारी ने कहा है कि एक जवान का शव बरामद किया गया, जबकि बाकियों की तलाश की जा रही है.

साल 2019 में मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी के बाद कई बार हिमस्खलन जैसे आपदाओं के अलर्ट जारी किए थे. इससे पहले जनवरी महीने में लेह में बड़ा हिमस्खलन हुआ था जिसमें करीब 10 लोग बुरी तरह फंस गए थे. हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उनको बचा लिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×