अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 24 और 25 फरवरी को होने जा रही भारत यात्रा पर देश और दुनिया भर की निगाहें टिकी हुई है. ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी आएंगी. ऐसे में न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी बेटी इवांका ट्रंप भी भारत आने वाले उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगी.
भारत में डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत की जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में खबर है कि ट्रंप के साथ उनकी बेटी इवांका ट्रंप भी भारत भारत आ रही हैं.
क्या करती हैं ट्रंप की बेटी इवांका
इवांका डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पहली पत्नी इवाना की बेटी हैं. वैसे तो इवांका का सबसे आसान परिचय यही है कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी हैं. लेकिन इससे भी ज्यादा कि उनकी अपनी अलग पहचान है. मॉडलिंग में उनका शानदार करियर रहा है. फिर इवांका मॉडलिंग से फैशन के कारोबार में एंटरप्रेन्योर के तौर पर उतरीं तो नामी गिरामी हॉलीवुड एक्टर और बड़ी हस्तियां इवांका के ब्रांड के कद्रदां हो गए. इसके अलावा इवांका ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन की पूर्व वाइस प्रेसिडेंट रही है. सीधे तौर पर कहा जाए तो ट्रंप परिवार का सबसे ज्यादा चमकने वाला सितारा हैं इवांका. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद इवांका का रुतबा और बढ़ा है.
इवांका ने अपने पिता के चुनावी अभियान में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की मीडिया स्ट्रैटजी तय करने में मदद की थी. जानकारों के मुताबिक खासतौर पर युवा और महिला वोटरों को आकर्षित करने में इवांका का मुख्य रोल था.
ट्रंप का दावा- अहमदाबाद में 1 करोड़ लोग करेंगे उनका स्वागत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद में उनका स्वागत करने वाले लोगों की संख्या को लेकर एक और बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बताया है भारत के उनके पहले आगमन पर एक करोड़ लोग उनका स्वागत करेंगे. मंगलवार को मेरीलैंड के ज्वाइंट बेस एंड्र्यूज में संवाददाताओं से ट्रंप ने कहा था कि मोदी ने उन्हें बताया कि, “हवाईअड्डे से कार्यक्रम स्थल तक के बीच 70 लाख लोग मौजूद होंगे.” अब गुरुवार को ट्रंप ने कोलोराडो में ‘कीप अमेरिका ग्रेट’ रैली में लोगों की संख्या में 30 लाख का इजाफा कर दिया. उन्होंने कहा, “मैंने सुना, वहां एक करोड़ लोग मौजूद रहने वाले हैं. उनका कहना है कि हवाईअड्डे से लेकर विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम तक 60 लाख से एक करोड़ के बीच में लोग रहेंगे.”
लेकिन अहमदाबाद में नगर निगम के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक शहर की कुल आबादी करीब 70 लाख है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)