खुद को फिट रखने के लिए पीएम मोदी अक्सर योग को बढ़ावा देते हैं. हाल ही में उन्होंने निद्रा योग पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसकी खूब तारीफ की जा रही है. वहीं, अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और उनकी एडवाइजर इवांका ट्रंप ने भी इसकी तारीफ करते हुए पीएम मोदी को शुक्रिया कहा है.
इवांका ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, "ये शानदार है!! शुक्रिया नरेंद्र मोदी! #TogetherApart"
पीएम मोदी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मुझे जब भी वक्त मिलता है, मैं हफ्ते में दो बार योग निद्रा करता हूं. ये दिमाग को शांत करता है, स्ट्रेस और एंग्जाइटी को कम करता है. आपको इंटरनेट पर योग निद्रा के कई वीडियो मिल जाएंगे. मैं एक वीडियो हिंदी और अंग्रेजी में शेयर कर रहा हूं."
लॉकडाउन में योग से खुद को फिट रख रहे हैं पीएम
इससे पहले, पीएम मोदी ने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि लॉकडाउन में कैसे खुद को फिट रख रहे हैं. थ्री-डी एनिमेटेड वीडियो शेयर करते हुए पीएम ने लिखा था, "रविवार को ‘मन की बात’ के दौरान किसी ने मुझसे फिटनेस दिनचर्या के बारे में पूछा था, तो आज मैंने योग वीडियो को साझा करने के बारे में सोचा. मुझे उम्मीद है कि आप भी नियमित रूप से योगाभ्यास करना शुरू करेंगे."
पीएम ने कहा योग का अभ्यास करना कई वर्षों से मेरे जीवन का अभिन्न अंग रहा है, मुझे यकीन यकीन है कि कई लोगों के पास फिट रहने के अन्य तरीके भी हैं, जिन्हें उन्हें दूसरों के साथ भी साझा करना चाहिए.
कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पीएम ने देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का आदेश दिया है. जानलेवा COVID-19 से अब तक दुनियाभर में 37,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)