हैदराबाद में चल रहे ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका देसी स्टाइल में साड़ी पहने नजर आने वाली हैं. ये साड़ी भारतीय डिजाइनर नीता लुल्ला ने डिजाइन की है.
नीता लुल्ला ने इवांका के लिए जो साड़ी तैयार की है, उसके बारे में उन्होंने कहा है कि "ये उनकी (इवांका) तरह ही स्टाइलिश होगा और ये वृंदावन सिंफनी से प्रेरित होगा, जो राधा-कृष्ण की कथा को समर्पित है."
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डिजाइनर लुल्ला ने इवांका की साड़ी में सभी भारतीय तत्वों का समावेश किया है.
साड़ी में सितार का डिजाइन बनाया गया है, जिसकी जड़ें शास्त्रीय संगीत में हैं और ये वृंदावन के ‘निधिवन’ से प्रेरित है, जहां ‘रास-लीला’ हुआ था. हमने पारंपरिक साड़ी के इस्तेमाल से एक शानदार साड़ी तैयार की है.नीता लुल्ला, भारतीय डिजाइनर
उन्होंने बताया, साड़ी पर सुनहरे धागे और ऐतिहासकि शहर वाराणसी में बारीक बुनाई वाले सिल्क का इस्तेमाल हुआ है और इस पर सितार बना हुआ है.
ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट का पहला दिन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका मंगलवार सुबह हैदराबाद पहुंच गई थीं. कार्यक्रम शुरू होने से पहले अलग से इवांका ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी, इवांका समेत कई दिग्गज मौजूद रहे.
इवांका ट्रंप के स्पीच की खास बातें:
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)