ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट के दूसरे दिन भी इवांका ट्रंप छाई रहीं. महिलाओं के हक के बारे में बात करते हुए इवांका ने कई जरूरी मुद्दे उठाए. उन्होंने लिंग भेद मिटाने में टेक्नोलॉजी की अहमियत पर जोर दिया. इस दौरान उनके साथ ICICI बैंक की सीईओ चंदा कोचर और तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव भी मंच पर मौजूद थे.
इवांका ट्रंप ने अपने संबोधन में महिला सशक्तीकरण पर अपनी बात रखी.
इवांका ट्रंप के भाषण की खास बातें:
- लिंग भेद मिटाने के लिए टेक्नोलॉजी एक मौके की तरह काम करती है. ये आम महिलाओं और महिला एंटरप्रेन्यरों के लिए बहुत बड़ा अवसर प्रदान करती है.
- मैं कहना चाहती हूं कि ये सिर्फ महिलाओं का मुद्दा नहीं है. हम आधी आबादी हैं इसलिए हमें इन मुद्दों के बारे में भी गंभीर मुद्दों की तरह ही सोचना चाहिए.
- एक सामाजिक जिम्मेदारी होने के साथ-साथ आज भी व्यापार जगत में महिलाओं की भागीदारी समान रूप से नहीं हो रही.
- देश में विकास का पहला कदम शिक्षा है. सभी महिलाओं को बिना भेदभाव के समान रूप से शिक्षा के अवसर मिलने चाहिए.
पीएम मोदी-इवांका की शानदार दावत
एक दिन पहले मंगलवार रात पीएम मोदी ने इवांका ट्रंप के साथ डिनर किया था. दोनों ने ये डिनर हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस में किया था. इस दौरान उनके साथ करीब 100 दूसरे मेहमान भी मौजूद थे.
एक दिन पहले मंगलवार को भी इवांका ट्रंप ने अपने भाषण में कई जरूरी बातें कही थीं. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ भी की थी.
- प्रधानमंत्री मोदी ने जो भी हासिल किया है वो असाधारण हैं. बचपन में चाय बेचने से लेकर भारत के पीएम चुने जाने तक आपकी उपलब्धि अतुलनीय है. ये साबित करता है कि बदलाव मुमकीन है.
- ऐसा पहली बार है जब दुनिया की 1500 महिला एंटरप्रेन्योर किसी ऐसे इवेंट में हिस्सा ले रही हैं, मुझे इस बात का गर्व है
- अगर भारत लिंग भेद आधा कर दे तो 3 साल में 150 अरब डॉलर का फायदा होगा
- महिला एंटरप्रेन्योर को मौका मिले तो पुरुषों से बेहतर प्रदर्शन करेंगी
- भारत भी नए रास्ते पर चल पड़ा है, अमेरिका इसमें भारत के साथ है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)