ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरक्षण की मांग को लेकर दिल्ली में जाटों का प्रदर्शन

सरकारी नौकरी और राज्य के शिक्षण संस्थानों में आरक्षण के लिए यह प्रदर्शन पिछले करीब 1 महीने से चल रहा है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा में आरक्षण को लेकर प्रदर्शन कर रहे जाट समुदाय के लोग 2 मार्च को दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे. सरकारी नौकरी और राज्य के शिक्षण संस्थानों में आरक्षण के लिए ये प्रदर्शन पिछले करीब 1 महीने से चल रहा है.

असहयोग आंदोलन के तहत जाट समुदाय के लोगों से बिजली और पानी के बिलों का भुगतान नहीं करने के लिए कहा गया है. साथ ही दिल्ली को दूध, सब्जी जैसी जरूरी चीजों की आपूर्ति को बंद करने के लिए भी कहा है.

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के नेता यशपाल मलिक ने कहा कि कई राज्यों से बड़ी संख्या में जाट दो मार्च को दिल्ली पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसी बीच, हरियाणा विधानसभा में भी जाट आंदोलन पर बहस की गई. बजट सत्र के दौरान इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी जाटों के आरक्षण पर राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं.

चौटाला ने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार जाट समुदाय की मांगों को पूरा करने में विफल रही है, जबकि बीजेपी ने पिछले साल इस पर सहमति जताई थी.

आरक्षण के अलावा जाट पिछले साल आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों को नौकरी, घायलों को मुआवजा, उनके खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

फरवरी 2016 में जाट आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में 30 लोग मारे गए थे, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए थे. इस दौरान हजारों करोड़ रुपये की सरकारी और निजी संपत्ति का नुकसान हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×