ADVERTISEMENTREMOVE AD

RTI संशोधन को जयराम रमेश ने बताया खतरनाक, केंद्र को नोटिस जारी

कोर्ट ने याचिका पर चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट ने 31 जनवरी को कांग्रेस सांसद जयराम रमेश की याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा, जिसमें सूचना का अधिकार (संशोधन) कानून, 2019 की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गई है. याचिका में कहा गया है इस संशोधन के जरिए सरकार को सूचना आयुक्तों का कार्यकाल, वेतन और भत्ते तय करने का अधिकार दिया गया है, जो सूचना आयुक्तों की स्वतंत्रता के लिए खतरनाक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और केएम जोसेफ की पीठ ने इस संबंध में केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया और याचिका पर चार हफ्ते के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया.

'मौलिक अधिकार का उल्लंघन है RTI'

राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने अपनी दलील में कहा कि आरटीआई संशोधन कानून, 2019 और सूचना का अधिकार (पदाधिकारी का कार्यकाल, वेतन, भत्ते और सेवा की अन्य शर्तें) नियम, 2019 सभी नागरिकों के सूचना के मौलिक अधिकार का “सामूहिक रूप से उल्लंघन” करता है, जिसकी गारंटी संविधान ने दी है.

जयराम रमेश की ओर से याचिका दायर करने वाले वकील सुनील फर्नांडिस ने कहा कि

संशोधित कानून के प्रावधान के जरिये केंद्रीय सूचना आयुक्त (सीआईसी) के पांच साल के पूर्व निर्धारित कार्यकाल को बदल दिया गया है.

'चुनाव आयुक्त का अधिकार सरकार के पास'

याचिका में कहा गया है कि संशोधित कानून की धारा 2(सी) केंद्र सरकार को केंद्रीय सूचना आयुक्तों के वेतन, भत्ते और कार्यकाल तय करने का अधिकार देती है, जो कि इससे पहले आरटीआई कानून की धारा 13 (5) के तहत चुनाव आयुक्तों के पास था.

संशोधित अधिनियम और नियमों का हवाला देते हुए कहा गया है कि केंद्र की "बेलगाम और अनियंत्रित" विवेकाधीन शक्ति सूचना आयुक्तों की स्वतंत्रता को खतरे में डालती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×