ADVERTISEMENTREMOVE AD

आतंकी संगठन जैश ने दी रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी, जांच शुरू

जैश-ए-मोहम्मद के नाम से लिखा गया पुलिस को लेटर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद सीमापार से लगातार घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं. पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन भारत में किसी बड़े हमले की कोशिश में जुटे हैं. इसी बीच खबर आई है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने भारतीय रेलवे स्टेशनों पर हमले की धमकी दी है. ये धमकी मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरू समेत कई रेलवे स्टेशनों के लिए दी गई है. इसके अलावा मंदिरों पर भी हमले की बात कही गई है.

बताया जा रहा है कि यह धमकी पुलिस को एक अनजाने लेटर के जरिए मिली है. हरियाणा की रोहतक रेलवे पुलिस को एक लेटर में रेलवे स्टेशनों को बम धमाके से उड़ाने की धमकी दी गई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

धमकी के बाद अलर्ट पर पुलिस

आतंकी संगठन जैश की तरफ से मिली इस धमकी के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. हर बड़े रेलवे स्टेशन पर कड़ी चेकिंग हो रही है. किसी भी संदिग्ध को देखकर उसकी तलाशी ली जा रही है. हालांकि पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि ये लेटर कहां से भेजा गया है. ये भी हो सकता है कि किसी ने शरारत के तौर पर पुलिस को ये धमकी भरा लेटर लिखा हो.

मौत का बदला लेने की बात

हरियाणा पुलिस को मिले इस धमकी भरे लेटर में बदले का जिक्र किया गया है. इसके अलावा इस लेटर में हमले की तारीख तक बताई गई है. लेटर में लिखा गया है कि जैश 8 अक्टूबर को देश के कुछ रेलवे स्टेशनों को उड़ाकर आतंकियों की मौत का बदला लेगा. इस लेटर में कुछ रेलवे स्टेशनों का जिक्र भी किया गया है. जिनमें मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, राजस्थान और हरियाणा के रेलवे स्टेशन शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जैश सरगना सलाखों से बाहर

पुलिस और भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इसलिए भी अलर्ट पर हैं, क्योंकि कुछ ही दिनों पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान ने जैश के सरगना मसूद अजहर को रिहा कर दिया है. जैश भारत में कई बड़े आतंकी हमलों को अंजाम दे चुका है. जिसका मास्टरमाइंड मसूद अजहर रहा है. भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच आतंकी संगठन के सरगना की रिहाई भारत के लिए एक बड़ी चुनौती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×