ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयरफोर्स बेस पर आत्मघाती हमले के खुफिया इनपुट, ऑरेंज अलर्ट जारी

एयरफोर्स  के एयरबेसों के लिए जारी हुआ अलर्ट

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच अब खुफिया एजेंसियों को एक बड़ा इनपुट मिला है. जिसमें बताया गया है कि आतंकी किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं. एजेंसियों को मिले इस इनपुट में एयरफोर्स बेस पर हमले की बात कही गई है. साथ ही बताया गया है कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी जम्मू-कश्मीर में भी आत्मघाती हमले को अंजाम दे सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑरेंज अलर्ट पर एयरफोर्स बेस

आतंकी हमले का इनपुट मिलने के बाद से ही सभी एयरफोर्स बेस को अर्लट पर रखा गया है. इसके लिए एयरफोर्स ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एजेंसियों को मिले इनपुट में एयरफोर्स बेस को उड़ाने की बात कही गई है. बताया गया है कि आतंकी आत्मघाती हमला कर सकते हैं. इस इनपुट के बाद श्रीनगर, अवंतीपुर, जम्मू, पठानकोट एयरबेस और हिंडन एयरबेस पर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है.

एयरफोर्स बेस के अलावा जम्मू-कश्मीर में भीड़भाड़ वाले इलाकों के लिए भी ऐसा ही अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि आतंकी संगठन जैश के करीब 8-10 आतंकी सुसाइड अटैक करने की प्लानिंग बना चुके हैं.
0

ऑरेंज अलर्ट भारतीय वायुसेना में दूसरा सबसे बड़ा अलर्ट है. इसके बाद रेड अलर्ट जारी किया जाता है. रेड अलर्ट की स्थिति में सभी स्कूल बंद कर दिए जाते हैं. इसके अलावा हर एयरबेस को पूरी तरह से सील कर दिया जाता है. एयरबेस में किसी भी तरह की आवाजाही बंद हो जाती है. वहीं ऑरेंज अलर्ज जारी होने पर सुरक्षा जांच कड़ी की जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्मी चीफ ने दिए थे संकेत

बता दें कि ये अलर्ट आर्मी चीफ बिपिन रावत के उस बयान के ठीक बाद जारी हुआ है, जिसमें उन्होंने बताया था कि पाकिस्तान की तरफ से करीब 500 आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि पाकिस्तान ने बालाकोट को एक बार फिर एक्टिव कर दिया है. यहां टेरर लॉन्चिंग पैड फिर से एक्टिव हो चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×