ADVERTISEMENTREMOVE AD

जालोर केस पर जयपुर में प्रदर्शन:भीम सेना कार्यकर्ता टंकी पर चढ़े,सरकार से 2 मांग

जालोर केस: स्कूल टीचर की पिटाई के बाद छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान के जालोर में दलित छात्र की मौत का मामला जयपुर तक पहुंच गया है. यहां जालोर घटना से गुस्साए भीम सेना के 4 से 6 कार्यकर्ता पानी की टंकी पर चढ़ गए और विरोध जताया. उन्होंने कहा, जब तक मृतक छात्र के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा और सरकारी नौकरी नहीं मिल जाती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जालोर जिले के सुराणा गांव स्थित स्कूल के टीचर के खिलाफ दलित छात्र के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

मामले में मृतक के चाचा किशोर कुमार निवासी सुराणा ने रिपोर्ट देते हुए कहा था कि उसके भाई देवाराम का पुत्र इंद्र कुमार निजी विद्यालय में पढ़ता था. पिछले माह 20 जुलाई को इंद्र कुमार स्कूल गया. सुबह करीब साढ़े 10 बजे के आस-पास प्यास लगने पर स्कूल में रखे मटके से पानी पीने गया. उसने अध्यापक के मटके से पानी पी लिया. आरोप है कि इस पर अध्यापक ने उससे मारपीट की, जिससे बच्चे को अंदरुनी चोट लगी.

दर्द होने पर छात्र इंद्र कुमार स्कूल के सामने स्थित अपने पिता देवाराम की दुकान पर गया और घटना की जानकारी दी. इसके बाद देवाराम अपने बेटे को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गया. इलाज के बाद भी कोई सुधार नहीं होने पर उसे अहमदाबाद ले जाया गया.13 अगस्त को उसकी मौत हो गई

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×