ADVERTISEMENTREMOVE AD

जामिया में गोली चलाने वाले नाबालिग को तमंचा थमाने वाला शख्स ये है

जामिया यूनिवर्सिटी के पास युवक ने छात्रों की तरफ चलाई थी गोली

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के जामिया इलाके में 30 जनवरी को अचानक एक शख्स देसी तमंचे के साथ पहुंच गया. उसने यहां नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों की तरफ एक गोली भी चला दी. जिसमें एक छात्र घायल हो गया. इस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन अब दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक और गिरफ्तारी की है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है, जिसने आरोपी युवक को देसी कट्टा दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है, उसका नाम अजीत बताया जा रहा है. अजीत ने ही नाबालिग युवक को देसी कट्टा दिया था. इस हथियार सप्लायर को पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है.

जामिया में पिछले कई हफ्तों से नागरिकता कानून को लेकर कई तरह के प्रदर्शन चल रहे हैं. ऐसा ही एक प्रदर्शन छात्रों ने 30 जनवरी को भी बुलाया था. लेकिन तभी हाथ में तमंजा लहराते हुए एक युवक वहां पहुंचा और उसने ‘ये लो आजादी’, ‘दिल्ली पुलिस जिंदाबाद’ और ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए.

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि हथियार सप्लाई करने वाले शख्स के खिलाफ न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस पूरी जांच को क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है. पकड़ा गया युवक अलीगढ़ का रहने वाला है. जिसकी उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पेशे से एक रेसलर है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है और मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

क्या था पूरा मामला?

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च निकाला जाना था. इसी दौरान पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस तैनात थी. जब छात्र प्रोटेस्ट में नारा लगा रहे थे तब ही एक शख्स बंदूक लेकर भीड़ को गोली मारने की धमकी देने लगा. इसी बीच उसने गोली चला दी. इस गोलीबारी में जामिया का एक छात्र गोली लगने से घायल हो गया था. गोली लगने से घायल युवक को तुरंत प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया. इस घटना के बाद पुलिस पर भी देरी से एक्शन लेने के आरोप लगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×