ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू हमले के पीछे LeT-TRF का हाथ, हर ड्रोन में 1.5 किलो RDX- सूत्र

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हुए हमले को लेकर जानकारी आई सामने

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से हुए आतंकी हमले को लेकर कुछ जानकारियां सामने आई हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि, जिन ड्रोन से एयरफोर्स बेस पर हमला हुआ, उनमें करीब 1.5 किलो आरडीएक्स लगाया गया था. साथ ही बताया गया है कि लश्कर-ए-तैयबा और दर रिसिस्टेंस फ्रंड (TRF) इस हमले के पीछे शामिल हो सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जीपीएस से लैस थे ड्रोन

सूत्रों के हवाले से मिली इस जानकारी में बताया गया है कि, दोनों ड्रोन पर जीपीएस लगा हुआ था, जिससे वो टारगेट तक आसानी से पहुंचे. साथ ही इन्हें मैनुअल तरीके से आतंकी चला रहे थे. बता दें कि इस आतंकी हमले की जांच एनआईए ने अपने हाथों में ले ली है.

कुछ दिनों पहले जम्मू एयरफोर्स बेस पर अचानक दो बम धमाके हुए. इन बम धमाकों में दो जवान घायल हो गए. कुछ देर तक तो जवान समझ नहीं पाए कि हमला कैसे हुआ, लेकिन इसके बाद पता चला कि ड्रोन से बम ड्रॉप किए गए थे. दो ड्रोन बम गिराकर वापस लौट गए.
0

इस हमले के बाद श्रीनगर प्रशासन की तरफ से ड्रोन को लेकर एक आदेश जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि किसी भी तरह के ड्रोन को खरीदने, बेचने और इस्तेमाल करने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है. जिन लोगों के पास पर्सनल ड्रोन हैं, या जो इन्हें बेचते हैं उन्हें ड्रोन को पुलिस स्टेशन में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×