ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सेना के काफिले पर किया हमला, 4 जवान शहीद- 3 घायल

J&K Terrorist Attack: एक महीने से भी कम समय में सेना पर यह दूसरा आतंकी हमला है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Army Truck Ambushed By Terrorists In J&K: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में गुरुवार, 21 दिसंबर को आतंकियों ने सेना के जवानों को लेकर जा रही ट्रक पर घात लगाकर हमला कर दिया. इस हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए, जबकि 3 जवान घायल हैं.

यह हमला राजौरी के थानामंडी के सामान्य क्षेत्र डीकेजी (डेरा की गली) क्षेत्र में किया गया है. हमले के बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और मुठभेड़ जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि तीन जवान गुरुवार को शहीद हो गये थे, जबकि दो जवान शुक्रवार (22 दिसंबर) को शहीद हुए. वहीं, घायल जवानों को इलाज जारी है.

एक महीने से भी कम समय में सेना पर यह दूसरा आतंकी हमला है. पिछले महीने, राजौरी के कालाकोट में सेना और उसके विशेष बलों द्वारा आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया था. इस कार्रवाई में दो कैप्टन सहित 4 सैनिक शहीद हो गए थे.

जबकि इससे पहले अप्रैल में, पुंछ जिले में ही सेना के पांच जवान उस समय शहीद हो गए थे जब उनके वाहन पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी.

सेना ने क्या बताया?

सेना ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि 20 दिसंबर की रात से राजौरी के थानामंडी के सामान्य क्षेत्र डीकेजी (डेरा की गली) में एक ऑपरेशन चलाया जा रहा था.

दोपहर लगभग 3:45 बजे, सेना के दो वाहन सैनिकों को लेकर ऑपरेशनल साइट की ओर जा रहे थे, जिन पर आतंकवादी ने गोलीबारी की. हमले में 3 जवान शहीद हो गए जबकि 3 घायल हुए हैं. सैनिकों द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई.

गौरतलब है कि देहरा की गली और बुफलियाज़ के बीच का इलाका राजौरी और पुंछ जिलों की सीमा पर स्थित ज्यादातर घने जंगलों वाले इलाकों में से एक है.

2011 में आतंकवाद-मुक्त करार दिया गया था

राजौरी और पुंछ को 2011 में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा "आतंकवाद-मुक्त" घोषित किया गया था. लेकिन यहां फिर से आतंकवादी गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है. पिछले दो वर्षों में क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान 35 से अधिक सैनिक मारे गए हैं.

उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने हाल ही में कहा था कि इन दोनों जगहों पर कम से कम 20-25 आतंकवादी सक्रिय हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×