ADVERTISEMENTREMOVE AD

J-K: बड़गाम मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर, 3 लोगों की मौत

बड़गाम जिले के चदूरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान पत्थरबाजों ने सेना की कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश की. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में आतंकियों के खिलाफ जारी मुठभेड़ खत्म हो गई है. सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. वहीं एक जवान के घायल होने की खबर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुठभेड़ के दौरान 3 स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई. यह सभी सुरक्षा बलों की कार्रवाई का विरोध कर रहे थे. सुरक्षा बलों की फायरिंग में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए और इन्होंने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया. 17 दूसरे लोगों के घायल होने की भी खबर है.

बड़गाम के चदूरा इलाके में 2 आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने इस इलाके में सुबह में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. बता दें कि सेना की कार्रवाई में पत्थरबाजों ने बाधा डालने की कोशिश की. इस वजह से ऑपेशन के दौरान जवानों को दोतरफा दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

वहीं जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने सुरक्षाबलों को एनकाउंटर से बचने की नसीहत दी है.

मुफ्ती ने राज्य के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की वहीं सुरक्षाबलों से कहा कि एनकाउंटर से कुछ हासिल नहीं होता, आतंकियों से सरेंडर कराने की कोशिश होनी चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×