ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सुरक्षाबलों-आतंकवादियों में मुठभेड़

पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी जिले के कांदी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।

सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। इसके बाद आतंकवादियों ने उन पर गोली-बारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच कई मुठभेड़ हुई है जिनमें बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए हैं।

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के वनिगम पयीन क्रीरी के द्राच इलाके में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे।

इससे पहले गुरुवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माचिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था। इसमें दो आतंकवादी मारे गए थे।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×