ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 5 आतंकवादी ढेर  

हाल ही में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के जम्मू-कश्मीर दौरे के बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में रविवार को एलओसी के करीब सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए 5 आतंकियों को मार गिराया है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. इस कार्रवाई में अब तक सेना को कोई नुकसान की खबर नहीं है.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि , "कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है . इस दौरान पांच आतंकवादियों को सेना के जवानों ने मार गिया है”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपको बता दें कि इससे पहले सेना ने 6 जून को जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तीन आतंकवादियों को मार गिराने के साथ ही घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी थी.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह के दौरे के बाद हमला

हाल ही में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के जम्मू-कश्मीर दौरे के बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था. राजनाथ सिंह ने जिले में बॉर्डर स्थित इलाकों का दौरा किया था. जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री और पीएमओ राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह इस दौरे में उनके साथ थे. आतंकियों ने कुपवाड़ा के हरिल इलाके में गश्त कर रही सेना की टुकड़ी को निशाना बनाया था. इस हमले में एक जवान शहीद हो गया था और एक जवान बुरी तरह घायल हो गया था.

महबूबा मुफ्ती ने की थी एकतरफा सीजफायर की अपील

आपको बता दें कि राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रमजान के पाक महीने के दौरान मोदी सरकार से एकतरफा सीजफायर करने की अपील की थी. मोदी सरकार ने महबूबा मुफ्ती के आग्रह को मानते हुए सीजफायर का ऐलान कर दिया था जिसके सेना ने ऑपरेशन ऑल आउट मुहिम को बंद कर दिया था. इस बात का फायदा उठाते हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों निशाना बनाया और एक के बाद एक आतंकी गतिविधि को अंजाम दिया. एकतरफा सीजफायर के फैसले के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है.

यह भी पढ़ें: राजनाथ जम्मू एवं कश्मीर के 2 दिवसीय दौरे पर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×