ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीरः हिजबुल चीफ रियाज नाइकू को सुरक्षाबलों ने मार गिराया

हिजबुल चीफ रियाज नाइकू को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कश्मीर का मोस्ट वांटेड आतंकी और हिजबुल चीफ रियाज नाइकू को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के बेगपोरा में उसे सुरक्षाबलों ने घेर लिया था. घंटों चली मुठभेड़ के बाद रियाज नाइकू को मार गिराया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया जाता है कि, सुरक्षाबलों ने मंगलवार शाम को ही ऑपरेशन चलाया था, जिसके तहत नाइकू के पैतृक गांव में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया.

गांव में आने की मिली थी सूचना

सूत्रों ने बताया था कि हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर के उसके गांव बेघपोरा आने की विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर),सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) ने संयुक्त अभियान चलाया, उन्होंने गांव के सभी आने जाने वाले रास्तों को सील कर दिया.

गुलजारपोरा गांव को भी इस घेरे के तहत लाया गया है और यह सुनिश्चित करने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है कि एक बार फंसने के बाद वह बच न सके.

8 जुलाई, 2016 को अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पोस्टर बॉय और कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद रियाज नाइकू ने हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर के रूप में कमान संभाली थी. नाइकू के सिर पर 12 लाख रुपये का इनाम है.

आतंकवादी संगठन में शामिल होने से पहले नाइकू ने एक स्थानीय स्कूल में मैथ के टीचर के रूप में काम किया था, 33 साल की उम्र में बंदूक उठाने से पहले उसे गुलाबों की पेंटिंग करने के शौक के लिए जाना जाता था.

इनपुट आईएएनएस से भी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×