पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. मंगलवार को पाकिस्तान की ओर से पुंछ और राजौरी में बॉर्डर से सटे इलाकों में फायरिंग की.
सेना के एक प्रवक्ता ने कहा,‘‘ पाकिस्तान की सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटे भीमभर गली सेक्टर में आज सुबह 8 बजकर 50 मिनट से छोटे हथियारों, स्वचलित हथियारों और मोर्टार बमों से बिना उकसावे की अंधाधुंध गोलाबारी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना इसका मजबूती और प्रभावी तरीके से जवाब दे रही है.
राजौरी में उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया कि पाकिस्तान के सैनिक सोमवार से राजौरी के मांजाकोट सेक्टर में तारकुंडी गली, लम्बी बाड़ी, खोरिनार, धर और पंजगरियान इलाकों में मोर्टार से गोलाबारी कर रहे हैं.
स्कूल में फंसे बच्चे
पाकिस्तान की ओर से हो रहे सीजफायर उल्लंघन के बाद एहतियातन राजौरी जिले के प्रभावित इलाकों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
इधर, रजौरी के मंजाकोटे सेक्टर के एक स्कूल में बच्चे फंसे हुए हैं. स्कूल के हेडमास्टर का कहना है कि लगातार हो रही फायरिंग की वजह से उन्होंने बच्चों को स्कूल में ही रुकने को कहा है. जैसे ही ये फायरिंग बंद हो जाएगी वो बच्चों को जाने देंगे.
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. 2018 की शुरुआत से अब तक पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन के 400 से ज्यादा मामले हो चुके हैं.
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)