ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा:सुरक्षाबल-आतंकियों में मुठभेड़,5 आतंकी मारे गए,1 जवान शहीद

आतंकियों ने जब सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी तो सर्च ऑपरेशन एनकाउंटर में बदल गया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ चल रही है. लश्कर-ए-तैयबा (LeT) आतंकी सगठंन के 5 आंतकियों को भारतीय सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. लेकिन सेना का एक जवान भी इस ऑपरेशन में शहीद हो गया है. कश्मीर के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस विजय कुमार ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए बताया है कि 'LeT के जिला कमांडर निशाज लोन और एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया गया है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस विजय कुमार ने बताया कि अब तक 5 आतंकियों को मार गिराया गया है. अभी भी ऑपरेशन जारी है.

सुरक्षाबलों को मिली थी आतंकियों के छुपे होने की जानकारी

पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलवामा के राजपुरा इलाके में हनजिन गांव से जानकारी मिली कि वहां मिलिटेंट छुपे हुए हैं. इसके बाद सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन में आतंकी मारे गए. आतंकियों ने जब सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी तो सर्च ऑपरेशन एनकाउंटर में बदल गया.

एक भारतीय जवान शहीद

आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक भारतीय जवान शहीद हो गया है. हमले में जवान को काफी चोटें आ गई थीं इसके बाद हॉस्पिटल में उन्होंने दम तोड़ दिया. सुरक्षाबलों का कहना है कि ये सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे.

अभी भी पुलवामा में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×