जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के दोरान हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी को ढेर कर दिया गया है, इस आतंकी की पहचान ताहिर अहमद बट के तौर पर हुई है.
जम्मू के इंस्पेक्टर जनरल ने इसे एक बड़ी सफलता बताया है, उन्होंने कहा
हिजबुल मुजाहिदीन (HM) के आतंकवादी ताहिर अहमद भट का मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता है और और फिलहाल डोडा को टेररिस्ट फ्री रीजन कहा जा सकता है.मुकेश सिंह,इंस्पेक्टर जनरल , जम्मू
जनवरी 2020 से इस आतंकवादी की तलाश में थी सेना
उन्होंने आगे कहा, कल रात, डोडा के खोत्र गांव में आतंकवादी ताहिर अहमद भट की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली. हम जनवरी 2020 से इस आतंकवादी की तलाश में थे जब हमने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी हारून को मार गिराया था. हारून के बाद भट यहां आतंकी गतिविधियों को नियंत्रित कर रहा था.
एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया था. आतंकवादियों ने एक घर से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. 5 घंटे तक मुठभेड़ जारी रही और मुठभेड़ के दौरान ताहिर अहमद भट मारा गया. घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)