जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा जिले में रविवार को आतंकवादियों ने एक विशेष पुलिस अधिकारी ( SPO) की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हमले में घायल होने वाली, SPO फैयाज अहमद की पत्नी और उनकी बेटी की भी अस्पताल में मौत हो गई है. कश्मीर जोन पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है.
पुलिस ने बताया है कि आतंकवादी रात करीब 11 बजे पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके के हरिपरिगाम में फैयाज अहमद के घर में घुस गए और उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग की. अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद परिवार के घायल सदस्यों को अस्पताल ले जाया गया था.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात जम्मू हवाईअड्डे पर वायु सेना के अधिकारक्षेत्र वाले हिस्से में दो धमाके हुए थे. इन धमाकों को जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने आतंकवादी हमला करार दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस, वायुसेना और अन्य एजेंसियां हमले की जांच कर रही हैं.
अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अहम प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल किया है.
अधिकारियों ने बताया कि पहला विस्फोट रात एक बजकर 40 मिनट के आसपास हुआ, जबकि दूसरा उसके छह मिनट बाद हुआ. उन्होंने बताया कि इस हमले में दो वायु सेना कर्मी घायल हो गए.
(PTI के इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)