जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी रेंजर्स की फायरिंग से बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए हैं. वहीं 5 के घायल होने की खबर है.
बीएसएफ (जम्मू फ्रंटियर) के आईजी राम अवतार ने कहा , ‘‘पाकिस्तानी रेंजर्स ने रात रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की. बाबा चामलियाल जांच चौकी को निशाना बनाया. हमने एक असिस्टेंट कमांडेंट रैंक के अधिकारी समेत चार सुरक्षाकर्मियों को खो दिया है, जबकि हमारे तीन अन्य जवान घायल हो गए हैं. ''
शहीद हुए जवानों में सब-इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, एएसआई राम निवास, एएसआई जतिंद्र सिंह और कांस्टेबल हंसराज हैं. बाकी घायलों को जम्मू के सतवारी के आर्मी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. वहीं भारत की ओर से पाकिस्तान को करारा जवाब भी दिया गया.
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स और बीएसएफ हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम के लिए सहमत हुए थे लेकिन पाकिस्तान ने सीमा पार से गोलीबारी की.
बता दें कि सांबा सेक्टर में ये घटना उस वक्त हुई है जब सालाना उर्स मेले में कुछ ही दिन रह गए हैं. यहां भारत-पाकिस्तान सीमा पर ऐतिहासिक बाबा चमलियाल मेले में हर साल हजारों श्रद्धालु मजार पर चादर चढ़ाते हैं. इतना ही नहीं इस मेले में पाकिस्तानी रेंजर भी चादर चढ़ाने के लिए यहां आते हैं.
पाकिस्तान ने सीजफायर के उल्लंघन न करने का दिया था आश्वासन
बता दें कि 29 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ लेवल की बातचीत हुई थी, जिसमें 2003 के संघर्ष विराम समझौते को पूरी तरह लागू करने पर सहमति बनी थी. साथ ही ये भी कहा गया था कि 15 साल पुराने इस समझौते को देखते हुए पकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन नहीं करेगा. लेकिन एक आज फिर पाकिस्तान अपनी बात से मुकर गया.
पाकिस्तान ने 2018 में हजार से ज्यादा बार संघर्षविराम उल्लंघन किया
विदेश मंत्रालय ने 7 जून को बताया कि पाकिस्तान ने 2018 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2003 के संघर्षविराम समझौते का 1,000 से ज्यादा बार उल्लंघन किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया था, वास्तव में, सिर्फ इसी साल 2018 में पाकिस्तान की तरफ से अकारण 1,000 से ज्यादा बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया है.
पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन की इस ताजा घटना के साथ ही इस साल सीमा पर मरने वालों की संख्या 50 हो गई है जिनमें 24 जवान शामिल हैं.
सेना ने 5 आतंकियों को मार गिराया था
इससे पहले जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में रविवार को एलओसी के करीब सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए 5 आतंकियों को मार गिराया था.
ये भी पढ़ें- J&K: 2 जवान शहीद, 1 आतंकी ढेर, रमजान में भी नहीं सुधर रहा पाकिस्तान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)