ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर: कांग्रेस,नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP के 5 नेताओं को छोड़ा गया

इससे पहले 16 जनवरी को भी कुछ नेताओं की रिहाई की गई थी. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने चार और राजनीतिक नेताओं को रिहा कर दिया है. इन्हें आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही घरों में नजरबंद रखा गया था.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नाजिर गुरेजी, पीडीपी के अब्दुल हक खान, पीपल्स कॉन्फ्रेंस के अब्बास वानी और कांग्रेस के अब्दुल राशिद रिहा होने वाले नेताओं में शामिल हैं. ये सभी लोग पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर राज्य के विशेष दर्जे के खात्मे के बाद से ही नजरबंद रखे गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

16 जनवरी को रिहा हुए थे पांच नेता

तीन पूर्व विधायकों समेत पांच नेताओं को 160 दिन की हिरासत के बाद 16 जनवरी को रिहा किया गया था. इनकी रिहाई घाटी में हालात सामान्य करने की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों का हिस्सा थी.

16 जनवरी को रिहा हुए नेताओं में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अल्ताफ कालू, शौकत गनई और सलमान सागर, पीडीपी के निजामुद्दीन भट और मुख्तार बंध शामिल थे. बता दें सलमान सागर श्रीनगर नगर निगम के पूर्व मेयर हैं. इससे पहले एक जनवरी को भी पांच नेताओं को हिरासत से रिहा किया गया था.

इन नेताओं की रिहाई के बावजूद कश्मीर के तीन अहम नेता- नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रेसिडेंट फारूक अब्दुल्ला, उनके बेटे उमर अब्दुल्ला और पीडीपी चीफ मेहबूबा मुफ्ती नजरबंद ही हैं. इनकी रिहाई के लिए अभी तक केंद्र ने कोई तारीख नहीं बताई है. सरकार के मुताबिक उन्हें सही वक्त पर छोड़ा जाएगा.

पढ़ें ये भी: दिल्ली में फिर NSA:बिना चार्ज महीनों हिरासत में रख सकती है पुलिस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×