ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने सरपंच को मारी गोली, हॉस्पिटल ले जाते वक्त तोड़ा दम

ग्राम प्रधान मंजूर अहमद बांगरू को आज शाम गोली मार दी गई और हॉस्पिटल ले जाते समय उनकी मौत हो गई.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामूला जिले में शुक्रवार, 15 अप्रैल को एक आतंकी हमले में सरपंच की मौत हो गई है. निर्वाचित ग्राम प्रधान मंजूर अहमद बांगरू को गोली मारी गई है. वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद हॉस्पिटल ले जाते समय उनकी मौत हो गई. हाल के दिनों में हुए आतंकवादी हमलों के दौरान पंचायत सदस्य आतंकवादियों का मुख्य निशाना बन गए हैं. घाटी में प्रवासी कामगारों और अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों पर भी कई हमले किए जा चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट्स के मुताबिक दो दिन पहले कुलगाम जिले में एक ड्राइवर सतीश कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी.

गुरुवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि हाल ही में आतंकवाद में शामिल हुए चार स्थानीय आतंकवादी शोपियां जिले में एक मुठभेड़ के दौरान मारे गए थे.

पुलिस के मुताबिक मारे गए आतंकवादी हाल ही में प्रवासी कामगारों पर हुए हमलों में शामिल थे.

जो चार आतंकवादी मारे गए हैं, पिछले एक महीने के दौरान लापता हो गए थे. पुलिस ने कहा कि वे लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हो गए थे और इनमें से एक बैक गार्ड से 12 बोर की राइफल छीनने में शामिल था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×