ADVERTISEMENTREMOVE AD

आतंकियों के साथ पकड़ा गया DSP क्यों जाता था बांग्लादेश-DGP का जवाब

डीसीपी दविंदर सिंह के बांग्लादेश जाने की खबरों पर डीजीपी ने दिया जवाब

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने मीडिया के सामने आकर शोपियां में तीन आतंकियों को मार गिराने की बात कही. उन्होंने बताया कि आतंकी हिज्बुल मुजाहिद्दीन के लिए काम करते थे. इस दौरान दिलबाग सिंह ने आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी देविंदर सिंह को लेकर भी बात की. उन्होंने उस सवाल का भी जवाब दिया, जिसमें देविंदर सिंह के बार-बार बांग्लादेश यात्रा की बात कही जा रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने ये भी दावा किया कि साउथ कश्मीर से आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का खात्मा हो चुका है. इसके बाद उन्होंने आतंकियों के साथ पकड़े गए देविंदर सिंह के बांग्लादेश दौरों को लेकर कहा,

“देविंदर सिंह का मामला एनआईए को ट्रांसफर कर दिया गया है. इसीलिए मेरा इस पर कुछ भी बोलना ठीक नहीं होगा. उससे सही दिशा में पूछताछ जारी है. हमें जानकारी मिली है कि देविंदर सिंह की बेटियां बांग्लादेश में पढ़ती हैं. इस बात की जांच की जाएगी कि उसका बांग्लादेश जाने के पीछे असली मकसद क्या था.”
दिलबाग सिंह, डीजीपी जम्मू-कश्मीर

मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकी

बता दें कि जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए. इनमें पुलिस का एक भगोड़ा भी शामिल था, जो बाद में आतंकी बन गया था.आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के वाची इलाके में घेराबंदी करके तलाश अभियान शुरू किया. बताया गया कि आंतिवादियों से आत्मसमर्पण करने को कहा गया लेकिन उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के तीनों आतंकवादी मारे गए.

बता दें कि डीएसपी देविंदर सिंह का मामला अब एनआईए को सौंप दिया गया है. एनआईए के अधिकारी उससे आतंकियों के साथ लिंक को लेकर लगातार पूछताछ कर रहे हैं. हाल ही में बताया गया कि देविंदर सिंह को अब दिल्ली लाने की तैयारी हो रही है. देविंदर सिंह को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा उसे जो बहादुरी के लिए मेडल दिया गया था, उसे भी छीन लिया जाएगा. इसके लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आदेश भी जारी कर दिए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×