ADVERTISEMENTREMOVE AD

J&K: जब आतंकी से SSP बोलीं, बाहर आ जाओ, तुम्हारा टाइम खत्म हुआ

हाथ में माइक, बुलेट प्रूफ जैकेट और कमर पर बंदूक रखे एसएसपी अनीता शर्मा का एक वीडियो सामने आया है.

Updated
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

'ओसामा, तुम्हें 15 मिनट दिए गए थे, तुम्हारा टाइम खत्म हो चुका है, बाहर आ जाओ.' ये वॉर्निंग जम्मू और कश्मीर के रामबन की एसएसपी अनीता शर्मा आतंकियों को दे रही हैं. दरअसल, हाथ में माइक, बुलेट प्रूफ जैकेट और कमर पर बंदूक रखे एसएसपी अनीता शर्मा का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कह रही हैं.

0

क्या है पूरा मामला?

जम्मू-कश्मीर के रामबन के बटोत इलाके में आतंकियों ने शनिवार को एक परिवार को बंधक बना लिया, जिसकी जानकारी सेना को लगी. सुरक्षाबलों ने तुरंत ही इलाके को घेर लिया. सुरक्षाबलों के लिए सबसे बड़ा चैलेंज बंधक बनाए लोगों को बचाना था. इसी दौरान जिले की एसएसपी अनीता शर्मा ने खुद मोर्चा संभालते हुए माइक के जरिए आतंकियों से सरेंडर करने के लिए कहा. एसएसपी अनीता शर्मा ने आतंकियों से कहा कि वह लोगों को घर के बाहर भेज दें और अपने हथियार भी उन्हें दे दें.

‘ओसामा... ओसामा तुम्हारी सबसे बात करवा देंगे, तुम बाहर आ जाओ. हमारे होते हुए तुम्हें कोई फिक्र की जरूरत नहीं है. तुम्हें कोई नहीं छुएगा. आ जाओ बाहर. सिविलियन को पहले बाहर भेज दो. हथियार के साथ, सारे हथियार उसके साथ बाहर भेज दो.’

इसके बाद वो कहती हैं,

‘ओसामा, तुम्हें 15 मिनट दिए गए थे, तुम्हारा टाइम खत्म हो चुका है, बाहर आ जाओ अब. ओसामा हमने आपको पहले ही कहा है कि 15 मिनट का टाइम दिया है, वो टाइम पूरा हो चुका है, अब बाहर आ जाओ.’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन सबके बीच एसएसपी अनीता और उनकी टीम लोगों को बचाने में कामयाब रही. लेकिन आतंकी नहीं माने. वो लगातार फायरिंग करते रहे. फिर मुठभेड़ जारी हो गई. इस मुठभेड़ में सेना ने 3 आतंकियों को मौके पर ही मार गिराया. लेकिन इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया और दो पुलिसवाले जख्मी हो गए.

श्रीनगर,गांदरबल और रामबन में मुठभेड़, 6 आतंकी ढेर

बता दें कि जम्मू कश्मीर में शनिवार को तीन जगह आतंकी हमले हुए. ये हमले श्रीनगर, रामबन और गांदरबल के इलाकों में हुए हैं. धारा 370 को हटाए जाने के बाद पहली बार इतने बड़े पैमाने पर हमले हुए हैं. गांदरबल और बटोत में 3-3 आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×