जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बड़े हमले को अंजाम देने की कोशिश की है. बटोत-डोडा रोड पर आतंकियों ने सेना के जवानों को निशाना बनाने की कोशिश की. सेना और आतंकियों के बीच कई मिनट तक मुठभेड़ चलती रही. हालांकि हमले में किसी भी जवान को नुकसान नहीं पहुंचा. आतंकियों की तरफ से किए गए इस हमले के बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की.
दोनों तरफ से चली गोलियां
आतंकियों के मंसूबों का पता लगते ही भारतीय सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला और उन्हें जवाब दिया. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई. जवानों ने आतंकियों को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया. जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने एक वाहन को रोकने की कोशिश की. जब गाड़ी नहीं रुकी तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. कुछ ही देर पर सेना की क्विक रिस्पॉन्स टीम यहां पहुंची और आतंकियों को जवाब दिया.
फिलहाल किसी भी आतंकी के मारे जाने की खबर नहीं है. सुरक्षाबल अब आतंकियों की तलाश में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि बटोत-डोडा रोड पर कुछ देर तक के लिए ट्रैफिक भी रोक दिया गया है.
ऑरेंज अलर्ट पर एयरफोर्स बेस
कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान की तरफ से लगातार घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं. हाल ही में आतंकी हमले को लेकर कई इनपुट जारी हुए हैं. आतंकी हमले का इनपुट मिलने के बाद से ही सभी एयरफोर्स बेस को अर्लट पर रखा गया था. इसके लिए एयरफोर्स ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एजेंसियों को मिले इनपुट में एयरफोर्स बेस को उड़ाने की बात कही गई थी. बताया गया था कि आतंकी आत्मघाती हमला कर सकते हैं. इस इनपुट के बाद श्रीनगर, अवंतीपुर, जम्मू, पठानकोट एयरबेस और हिंडन एयरबेस पर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)