जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंक की समस्या का अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है. अब यहां एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसमें पता चला है कि सरकारी कामकाज करने वाले 6 कर्मचारियों का आतंकियों के साथ संबंध था. इस मामले का खुलासा होते ही सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ओवरग्राउंड वर्कर के तौर पर करते थे काम
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर सरकार में काम कर रहे ये 6 लोग आतंकियों के लिए ओवरग्राउंड वर्कर के रूप में काम करते थे. जांच के बाद इन सभी कर्मचारियों के खिलाफ अब कार्रवाई की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)