जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से बताया गया है कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-मुस्तफा के चीफ हिदायातुल्लाह मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया गया है कि ये आतंकी लगातार शोपियां जिले में कई घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में था और पिछली कुछ घटनाओं में भी शामिल था.
कश्मीर में आतंक फैलाता है संगठन
बता दें कि लश्कर-ए-मुस्तफा आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ही एक संगठन है, जिसे कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए बनाया गया है. इस संगठन से जुड़े आतंकियों के खिलाफ सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस लगातार ऑपरेशन चलाती है.
इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा,
“शोपियां जिले के एक आतंकवादी मलिक को जम्मू और अनंतनाग पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया है.”
हिदायतुल्लाह की गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी इसलिए भी माना जा रहा है, क्योंकि अब उसके नेटवर्क का पता लगाया जा सकता है. इस संगठन के अन्य आतंकियों को लेकर अहम सुराग मिलने की उम्मीद है. फिलहाल पुलिस आतंकी से पूछताछ कर जानकारी हासिल करने में जुटी है.
पुलिस ने यह भी कहा कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान यह पता चला है कि वे जम्मू में आतंकी कार्रवाई करने की योजना बना रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)