पाकिस्तान की तरफ से लगातार घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं. कभी आतंकी तो कभी पाकिस्तानी सेना के बैट कमांडो सीमापार करने की कोशिश में जुटे हैं. एक बार फिर पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की है. भारतीय सेना ने वीडियो जारी कर बताया कि पाकिस्तान के बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) सैनिक कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.
भारतीय सेना की तरफ से इस जारी वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग रेंगते हुए सीमा पार करने की कोशिश कर रहे हैं. बताया गया है कि ये घुसपैठ की कोशिश 12 और 13 सितंबर को हुई. लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें बैरल ग्रेनेड लॉन्चर से मार गिराया.
इस घुसपैठ को देखते ही भारतीय सेना एक्शन में आई और सटीक निशाना बनाते हुए सभी घुसपैठियों को मार गिराया. सेना ने हाल ही में एक और वीडियो जारी किया था. जिसमें पाकिस्तानी सैनिकों के शव दिख रहे थे. सेना ने कहा था कि घुसपैठ कर रहे इन पाकिस्तान बैट सैनिकों को मार गिराया गया. सेना की ओर से जारी किए गए वीडियो में सीमा के पास पहाड़ों पर अलग-अलग जगह पर पांच आतंकियों के शव पड़े हैं. इसके अलावा वीडियो में हथियार और बैग भी देखा गया.
सीमा के पास बने हैं लॉन्च पैड
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान की तरफ से लगातार घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं. भारतीय सेना ने कई बार इसका खुलासा किया है. खुद आर्मी चीफ बिपिन रावत और सेना के बड़े अधिकारियों ने घुसपैठ को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी दी है. सेना की तरफ से हाल ही में बताया गया था कि पाकिस्तानी सीमा के नजदीक कई आतंकी लॉन्च पैड बनाए गए हैं. जिनमें सैकड़ों आतंकी घुसपैठ की कोशिश में जुटे हैं. वहीं पाकिस्तानी सेना ऐसा करने में उनकी मदद कर रही है. हालांकि भारतीय सेना ने हर बार घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)