ADVERTISEMENTREMOVE AD

1989 के बाद पहली बार त्राल से हिजबुल का सफाया: J&K पुलिस

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 27 जून को इस बात का दावा किया

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कश्मीर घाटी में 1989 से शुरू हुई मिलिटेंसी के बाद से पहली बार पुलवामा के त्राल इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों की मौजूदगी नहीं है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 27 जून को इस बात का दावा किया. पुलिस का ये दावा त्राल के चेवा उलार इलाके में एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने के बाद आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर जोन पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इंस्पेक्टर जनरल (IGP) के हवाले से कहा गया, "आज के सफल ऑपरेशन के बाद त्राल इलाके में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकियों की मौजूदगी नहीं रही. ऐसा 1989 के बाद पहली बार हुआ है."

आर्मी ने 26 जून को बताया कि शुक्रवार की रात में हुए एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर हुए हैं. 

25 जून की रात सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के त्राल के चेवा उलार इलाके में कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान आतंकियों ने गोली चलनी शुरू कर दी थी, जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया था.

पुलिस का ये दावा ऐसे समय में आया है जब पिछले कुछ हफ्तों में पुलवामा जिले में कई एनकाउंटर में लश्कर और हिज्बुल के कई आतंकी मारे गए हैं.

हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद इस्माइल अल्वी की पहचान उस शख्स के रूप में की थी, जिसने 28 मई को पुलवामा में विस्फोटक से भरे ट्रक को तैयार किया था. बम डिस्पोजल स्क्वाड ने बाद में इस ट्रक को निष्क्रिय किया था, जिससे घाटी में एक बड़ा हमला होने से बचा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×