जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में सेना के एक ट्रक में आग लगने से पांच सैनिकों की मौत हो गई। सेना ने गुरुवार को यह जानकारी दी. सेना मुख्यालय, उत्तरी कमान के एक बयान के अनुसार, दोपहर करीब 3 बजे आतंकवादियों द्वारा वाहन पर गोलीबारी की गई और ग्रेनेड फेंके जाने के कारण इसमें आग लग गई.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
"जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच गुजर रहे सेना के एक वाहन पर आज अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी की. आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड के संभावित उपयोग के कारण वाहन में आग लग गई. इस क्षेत्र में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के पांच कर्मियों ने दुर्भाग्य से इस घटना में अपनी जान गंवा दी है. एक अन्य गंभीर रूप से घायल सैनिक को तुरंत राजौरी के सेना अस्पताल ले जाया गया और उसका इलाज चल रहा है. सर्च ऑपरेशन चालू है"सेना
बता दें कि मई में श्रीनगर में होने वाली G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक के मद्देनजर आतंकी घटना बड़ी खबर है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पिछले सप्ताह केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)