जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी जिले में बुधवार, 22 नवंबर की शाम बुरी खबर सामने आई, जहां आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी और 2 जवान शहीद हो गए.
अधिकारियों ने कथित तौर पर कहा कि धर्मसाल के बाजीमल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया. इसी दौरान गोलीबारी होने लगी.
इस बीच भारतीय सेना की 16वीं कोर ने कहा है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जवानों के शहीद होने पर दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा, "राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो कैप्टन और एक हवलदार की अमर शहादत और वीरता को पूरा देश सलाम करता है. शहीद परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं, इस मुश्किल घड़ी में हम सब उनके साथ हैं"
सितंबर 2023 में, कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 2 वरिष्ठ अधिकारी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी शहीद हुए थे.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस साल जम्मू के तीन जिलों में 14 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं और सेनी की कार्रवाई में 25 आतंकवादी मारे गए. समाचार एजेंसी PTI की एक खबर के अनुसार, अलग-अलग घटनाओं में पूरे जम्मू-कश्मीर में इस साल 81 आतंकवादियों की मौत हुई, जबकि सेना के 26 जवान शहीद हुए हैं.
राजौरी में हुई घटना के बाद सेना ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है और आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन अभी भी जारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)