ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने सरपंच का किया मर्डर, 10 दिन में तीसरी हत्या

इस महीने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा किसी निर्वाचित प्रतिनिधि की हत्या का यह तीसरा मामला है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्म-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक बार फिर आतंकवादियों ने कोहराम मचाया है. शुक्रवार को कुलगाम (Kulgam) जिले में आतंकियों ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने सरपंच शब्बीर अहमद मीर के घर पर रात करीब 9 बजे फायरिंग की. घायल हालत में शब्बीर को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

इस मामले में कश्मीर के आईजी विजय कुमार (Kashmir IG Vijay Kumar) ने अपने बयान में कहा कि,

"सरपंच शब्बीर अहमद मीर को श्रीनगर के एक सुरक्षित होटल में रखा गया था. लेकिन वह पुलिस कर्मियों को बिना बताए घर चले गए थे."

वहीं पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही वारदात वाले इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश भी जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मार्च में 3 पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या

आपको बता दें कि, इस महीने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने अब तक तीन पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या की है.

9 मार्च को आतंकवादियों ने श्रीनगर के बाहर खोनमोह इलाके में PDP के सरपंच समीर अहमद भट पर फायरिंग की थी जिसमें उनकी मौत हो गई थी. वहीं 2 मार्च को कुलगाम के सरंडू इलाके में भी आतंकियों ने एक निर्दलीय पंचायत सदस्य मोहम्मद याकूब डार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या पर बवाल मचा है. राजनीतिक पार्टियों ने इन घटनाओं की निंदा की है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा कि, "सरपंच शब्बीर अहमद मीर हत्या से मैं स्तब्ध हूं." उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि,

''राजनीतिक कार्यकर्ता मारे जाते हैं, हम अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं, जीवन चलता रहता है और फिर यही चीज दोबारा होती है. दुख की बात है कि कुछ भी नहीं बदलता है."

इसके साथ ही उमर अब्दुल्ला ने प्रदेश की मौजूदा हालात पर भी सवाल उठाए हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर बीजेपी ने इस हत्या को बर्बर और कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया है.

बीजेपी प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर (Altaf Thakur) ने कहा कि, "यह लोकतंत्र पर हमला है और इस तरह के हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."

इसके साथ ही J&K अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी (Altaf Bukhari) ने इस वारदात को "नृशंस और अमानवीय" करार दिया है. उन्होंने कहा कि "जमीनी स्तर पर काम कर रहे राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या की मैं निंदा करता हूं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×