ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मिशन कश्मीर’ पर ट्रेंड हो रहे धोनी, लोग बता रहे आतंक का ‘फिनिशर’

लोग कश्मीर मुद्दे पर महेंद्र सिंह धोनी की फोटो शेयर कर रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कश्मीर में आतंकी हमले को लेकर एजवाइजरी जारी कर दी गई है. इसके चलते अमरनाथ यात्रा को भी रोक दिया गया है. पूरा देश कश्मीर में हो रही इस हलचल पर नजर बनाए हुए है. लेकिन ट्विटर पर कुछ और ही देखने को मिल रहा है. लोग कश्मीर मुद्दे पर महेंद्र सिंह धोनी की फोटो शेयर कर रहे हैं. इन फोटोज में धोनी बंदूक के साथ सेना की वर्दी में दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल कुछ लोग ट्विटर पर धोनी की फोटो शेयर कर कश्मीर मुद्दे पर चुटकी ले रहे हैं. इस वायरल फोटो में धोनी लेफ्टिनेंट कर्नल की वर्दी में एक बंदूक से निशाना लगाते दिख रहे हैं. इस फोटो के साथ लोग धोनी को कश्मीर में आतंक का फिनिशर बता रहे हैं.

बता दें कि भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी पिछले कई दिनों से भारतीय सेना के साथ बतौर लेफ्टिनेंट कर्नल कश्मीर में मौजूद हैं. उन्होंने क्रिकेट से दो महीने की छुट्टी लेकर एक फौजी की तरह अपनी ड्यूटी करने का फैसला किया है. धोनी कश्मीर में विक्टर फोर्स के साथ 31 जुलाई से 15 अगस्त तक तैनात रहेंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कह रहे हैं लोग?

कश्मीर में बने हालात पर जहां लोग गंभीरता से सोच रहे हैं, वहीं ट्विटर पर कुछ लोग चुटकी लेते हुए इस हालात पर कह रहे हैं कि धोनी को यूं ही कश्मीर नहीं भेजा गया है. लोगों का कहना है कि धोनी कश्मीर में आतंक का सफाया करने गए हैं और जैसे क्रिकेट के मैदान में वो एक फिनिशन हैं, वैसे ही कश्मीर में भी साबित होंगे.

एक यूजर ने लिखा कि पीएम मोदी ने धोनी को अपनी टीम में इसलिए लिया है, क्योंकि वो अब गेम फिनिश करना चाहते हैं. जम्मू और कश्मीरी अब सुरक्षित हाथों में हैं.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि धोनी किसी बड़े कारण से ही कश्मीर में मौजूद हैं. मुझे लगता है कि वह यहां भी फिनिश करके आएंगे.

महेंद्र सिंह धोनी के अलावा कश्मीर पर कई तरह के और मीम भी शेयर हो रहे हैं. कई लोग अमित शाह की फोटो को शेयर कर भी कश्मीर पर अपनी राय पेश कर रहे हैं. लोग फिल्मों के कई सीन के साथ अलग-अलग तरह के मजेदार मैसेज शेयर कर रहे हैं.

कश्मीर पर एडवाइजरी जारी होने के बाद ट्विटर पर शनिवार सुबह से मिशन कश्मीर ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग को यूज कर लोग कश्मीर में बने हालात पर मजे ले रहे हैं. पिछली कई घटनाओं की तरह इस बार भी सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी लेने से नहीं चूके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×