ADVERTISEMENTREMOVE AD

J&K: शोपियां में 5 आतंकी ढेर, DGP ने कहा- वेलडन बॉयज

शनिवार को कश्मीर घाटी में हिंसा में तीन आतंकवादी और तीन नागरिक मारे गए वहीं घटना में एक पुलिसकर्मी भी शहीद हुए थे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने रविवार को बड़ी कामयाबी हासिल की है. सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है. हालंकि इस मुठभेड़ में सेना और पुलिस के एक-एक जवान घायल हो गए. इस मुठभेड़ में आर्मी, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने ज्वांइट अॉपरेशन चलाया था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन आतंकियों में हिजबुल मुजाहिदीन के कई टॉप कमांडर भी शामिल हैं. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हिजबुल कमांडर सद्दाम और उसके दो साथियों बिलाल मौलवी और आदिल समेत 5 आतंकियों मार गिराया है. एसपी वैद, डीजीपी, जम्मू कश्मीर ने एंकाउंटर खत्म होने के बाद जवानों को बधाई देते हुए कहा, ‘वेल डन बॉएज’.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस के मुताबिक शोपियां के जैनापुरा इलाके में बडीगाम गांव में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खबर मिली थी. इस खबर के आधार पर सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. लेकिन तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षबलों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

अधिकारी के मुताबिक,

तलाशी अभियान उस वक्त मुठभेड़ में बदल गया जब छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई. लेकिन इस दौरान हमारे दो जवान को गोली लग गई. फायरिंग अभी भी जारी है.

आतंकियों को कहा- सरेंडर कर दो

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान का एक वीडियो जारी किया है. जिसमें शोपियां के एसपी खुद मोर्चा संभाले दिख रहे हैं. साथ ही वो आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहते हैं.

शनिवार को 3 आतंकी समेत 7 की हुई थी मौत

बता दें कि शनिवार को कश्मीर घाटी में हिंसा में तीन आतंकवादी और तीन नागरिक मारे गए वहीं घटना में एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए.

पुलिस के मुताबिक इस गोलीबारी में सुरक्ष बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आंतकवादी को मार गिराया है. गोलीबारी के बाद स्थानीय लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव कर रहे लोग आतंकवादियों को घटनास्थल से भगाने की कोशिश कर रहे थे. नूरबाग इलाके में पुलिस की गाड़ी की चपेट में आने से एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई.

मोबाइल फोन इंटरनेट सेवा बंद

अधिकारियों ने गोलीबारी वाली जगह के पास प्रदर्शन की वजह से कड़ी पाबंदी लागू कर दी है और मोबाइल फोन इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी.

बता दें कि 2 मई को शोपियां जिले में ही कुछ अराजक तत्वों ने एक प्राइवेट स्कूल बस पर पथराव कर दिया था. बस में 50 बच्चे सवार थे, जिनमें पत्‍थरबाजी से दो बच्चे घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में स्कूल बस पर पथराव, 2 बच्‍चे जख्‍मी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×