ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर में पुलिस बस पर आतंकी हमला - 2 जवान हुए शहीद, करीब 12 घायल

हमले में घायल कुछ पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकियों ने एक पुलिस बस पर हमला किया है. बताया गया है कि हमला जम्मू-कश्मीर आर्म्ड पुलिस की नौंवी बटालियन पर किया गया. जिसमें करीब 14 जवान घायल हो गए. इनमें से दो जवान शहीद हो चुके हैं. घायल जवानों में से कुछ जवानों को गंभीर बताया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक एक ASI और एक सिलेक्शन ग्रेड कॉन्सटेबल शहीद हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूरे इलाके की हुई घेराबंदी

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर बताया है कि, श्रीनगर के पंथा चौक के नजदीक आंतकियों ने इस घटना को अंजाम दिया. इस हमले में 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. सभी घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है.

पीएम मोदी ने मांगी जानकारी

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से बताया गया है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की जानकारी मांगी है. उन्होंने हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है.

इसके अलावा श्रीनगर में हुए इस आतंकी हमले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, मैं शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं. भारत सरकार जब तक दिल नहीं जीतेगी और दिल्ली से दूरी को दूर नहीं करेगी ये चीज चलती रहेगी. दोनों मुल्कों (भारत और पाकिस्तान) को अपने अहंकार को भूलना है और रास्ता निकालना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×