ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा जैसा आतंकी हमला टला, J&K हाईवे पर मिला 52 किलो विस्फोटक

सुरक्षाबलों ने एक सर्च ऑपरेशन के दौरान खोज निकाला विस्फोटक से भरा टैंक

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर में आतंकी एक बार फिर पुलवामा जैसे किसी बड़े हमले को अंजाम देने वाले थे. लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया. भारतीय सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर हाईवे के नजदीक करीब 52 किलो विस्फोटक बरामद किया है. बताया जा रहा है कि आतंकी इस विस्फोटक का इस्तेमाल पुलवामा जैसे ही किसी बड़े हमले के लिए करने वाले थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आतंकियों ने इस पूरे विस्फोटक को एक प्लास्टिक टैंक में छिपा रखा था. 42 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की 130वीं बटालियन के जवानों ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान इस विस्फोटक को बरामद किया.

इस प्लास्टिक के टैंक में जब जवानों ने झांककर देखा तो उम्मीद से कहीं ज्यादा विस्फोटक दिखा. इससे कुल 416 जिलेटिन स्टिक्स को निकाला गया. इसके अलावा 50 डेटोनेटर्स भी इसी प्लास्टिक टैंक में छिपाए हुए थे.

दरअसल सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि जैश ए मोहम्मद के कुछ आतंकी गांव में छिपे हुए हैं. जो हाईवे के पास है. इसके बाद अलग-अलग टीमों ने पूरे गाडीखाल गांव की छानबीन शुरू कर दी. लेकिन इसी दौरान सुरक्षाबलों को एक जगह प्लास्टिक का टैंक दिखा, जिसे छिपाया गया था. जिसके बाद आतंकियों की इस साजिश का खुलासा हुआ. भारतीय सुरक्षाबल इसे अपनी बड़ी कामयाबी के तौर पर देख रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×