ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमरनाथ यात्रियों को खतरा तो गुलमर्ग खाली क्यों कराया जा रहा: उमर

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों से एडवाइजरी जारी कर तुरंत वापस लौटने के लिए कहा गया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों से एडवाइजरी जारी कर तुरंत वापस लौटने के लिए कहा गया है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर में एक्स्ट्रा जवानों की तैनाती पर भी खूब सियासी बवाल मचा था, ऐसे में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी का कहना है कि राज्य में केंद्र सरकार डर का माहौल बना रही है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने सवाल किया है कि अगर अमरनाथ यात्रियों को खतरा है तो गुलमर्ग को क्यों खाली कराया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुलमर्ग में होटलों को खाली करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. लोगों को पहलगाम और गुलमर्ग से बाहर किया जा रहा है. अगर अमरनाथ यात्रा के लिए कोई खतरा है तो गुलमर्ग को क्यों खाली किया जा रहा है?

एडवाइजरी जारी होने के बाद ही अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा,

ऐसा लगता है कि ये अप्रत्याशित आदेश अमरनाथ यात्रियों या पर्यटकों पर बड़े आतंकवादी हमले के डर को दिखाता है. घाटी में डर का जो माहौल है, उसमें इससे कोई कमी नहीं आने वाली है.

‘ऐसे तो यहां कोई पर्यटक नहीं रुकेगा’

उमर ने ट्वीट किया,

क्या सही में? आप लोग क्या सोचते हैं कि एक सरकारी आदेश से पर्यटक घाटी से उल्टे पांव नहीं लौटना शुरू कर देंगे? इस आदेश को देखने के बाद कौन पर्यटक यहां घूमेगा. हवाई अड्डा और राजमार्ग घाटी छोड़ने वाले लोगों से भर जाएंगे.

'कश्मीर में चल क्या रहा है'

उमर अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि कश्मीर में सरकार का इरादा क्या है किसी को नहीं पता. उन्होंने कहा कि ऐसे हालात पैदा किए जा रहे हैं तो डर तो पनपेगा ही.

हम पर डर फैलाने का आरोप लगाना आसान है. लेकिन कोई भी ये बताने की जहमत नहीं उठा रहा है कि आखिर चल क्या रहा है, ऐसे में आप कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि ऐसे हालात का नतीजा डर न हो? डर तो स्वभाविक परिणाम होगा.

‘सैन्य ताकत’ और ‘मनोवैज्ञानिक युद्ध’ चल रहा है: महबूबा

पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि केंद्र ने राज्य में ‘सैन्य ताकत’ और ‘मनोवैज्ञानिक युद्ध’ जैसी तकनीकी आजमायी है. उन्होंने ट्वीट किया,

पहले (जरूरी सामानों की) आपूर्ति का भंडार खड़ा करने के निजी आदेश आए और लोगों के मन में एक संदेश गया. अब इस तरह की खबरों से दहशत पैदा होगी. अब तक भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर के संबंध में सैन्य ताकत और मनोवैज्ञानिक युद्ध जैसी तकनीकी अपनायी है. कोई भी कारगर नहीं होगा.

आईएएस अधिकारी से नेता बने शाह फैसल ने सवाल किया कि क्या प्रशासन कश्मीर के स्थानीय लोगों के लिए अलग से परामर्श जारी करने जा रहा है.

उन्होंने सवाल किया, ‘‘जम्मू कश्मीर सरकार ने सुरक्षा खतरे के मद्देनजर पर्यटकों और अमरनाथ यात्रियों से तुरंत घाटी छोड़ने को कहा है।क्या सरकार स्थानीय लोगों के लिए भी ऐसा कोई परामर्श जारी करेगी? क्या कश्मीरियों को भी दूसरी जगहों पर चले जाना चाहिए या उनकी जिंदगी कोई मायने नहीं रखती।’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×