जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को अपने जवानों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में उन्हें अगले कुछ महीनों तक अपने पैतृक घर पर जाने से बचने को कहा है. उनके घर और परिवार के सदस्यों पर आतंकियों के हमले के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.
पुलिस मुख्यालय के एडवाइजरी में घाटी की हालिया घटनाओं का हवाला दिया गया है, जिसमें आतंकियों, राष्ट्र विरोधी और असामजिक तत्वों ने पुलिसकर्मियों की जान और माल को नुकसान पहुंचाया था.
एडवाइजरी में कहा गया है ‘‘इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के मद्देनजर पुलिसकर्मियों और खासकर दक्षिणी कश्मीर के रहने वाले पुलिसकर्मियों को अपने घर जाते समय बहुत अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. उनको अगले कुछ माह तक अपने घर जाने से बचना चाहिए क्योंकि उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा सबसे अधिक महत्वपूर्ण है.''
बता दें कि घाटी में पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों पर हमले की घटनाओं में काफी इजाफा देखा गया है.
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)