उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) में गोकशी के शक में भीड़ ने दो लोगों को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दोनों को जमीन पर बैठाकर मारपीट करते हुए भीड़ द्वारा पूछताछ किया जा रहा है कि इधर किसने बुलाया था. घटना में घायल लोगों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के काजियाना मुहल्ले के जहीर कुरैशी और जुबैर कुरैशी पास के ही गांव रखवा में एक मिस्त्री के घर कुछ काम से गए थे.
इसी दौरान भीड़ ने उनको यह कहकर मारना पीटना शुरू कर दिया कि यह लोग गोकशी करने के लिए आए हैं.
मारपीट करने के अलावा भीड़ ने उनकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची ने दोनों घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं भेजा. हॉस्पिटल में हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
मड़ियाहूं थाना प्रभारी सुधीर सिंह ने क्विंट हिंदी से बातचीत में बताया कि...
गोकशी के शक में दो युवकों को ग्रामीणों ने पीटा है. घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाज कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
(इनपुट- बृजेंद्र दुबे)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)